CHHATTISGARHRaipur
आमा पारा की उषा ठाकुर मुख्यमंत्री से मिली, कैंसर पीड़ित उषा को हर संभव सहायता का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
रायपुर। रायपुर के आमापारा निवासी उषा ठाकुर आज जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिली। उषा ने बताया कि वे कैंसर का इलाज करा रही हैं। उन्हें अनेक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत 1 लाख रुपए की राशि मिलनी थी, यदि यह राशि शीघ्र मिले तो उपयोगी होगी। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों को उषा ठाकुर के आवेदन पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे उषा के इलाज की उचित व्यवस्था कराएं। ऊषा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है। श्रम विभाग की योजनाओं की लंबित राशि मिलेगीे तथा इलाज के लिए भी मदद मिलेगी।