आध्यात्मिक गुरु ने किया ऐलान मै सलमान खान लिए दुल्हन ढूंढूंगा.. भाई जान ने कहा
नई दिल्ली: सुपर स्टार सलमान खान का रियल्टी शो बिग बॉस 18 आज शुरवात होने के लिए तैयार हैं इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं,आज यानी 6 अक्टूबर को रात 9 बजे बिग बॉस के 18 वें सीजन का आगाज हुआ। इस बीच मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमे आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धचार्य महाराज भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अनिरुद्धचार्य कंटेस्टेंट से पूछते है आप किस उद्देश्य से यहां आए हैं? वह जवाब देते है कि राजनीति के लोग बहुत लालची होते है हमारा लालच यह होता है कि अधिक से अधिक लोग हमें जाने। स्वामी जी पूछते है आपकी शादी हो गई ? वह जवाब देते है अभी nhi हुई , मै सलमान भाई से छोटा हूं . इसके बाद आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धचार्य महाराज मजाक में कहते हैं आप दोनो के लिए ही दो लड़कियां देखनी पड़ेगी एक आप के लिए एक सलमान खान के लिए .अनिरुद्धचार्य महाराज मजाकिया अंदाज में यह भी कहते हैं मैं जो लाऊंगा वह भागेगी नहीं। इस पर सलमान खान कहते है हमे भागने वाली ही चाहिए। बता दे की बिग बॉस के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धचार्य महाराज ने को गीता भेट की है।