आदिवासी सेवा सहकारी समिति भैसमा में धान बोनस वितरण समारोह आयोजित
कोरबा-भैसमा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर अटल सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य शासन की दिशानिर्देशों के अनुरूप धान बोनस राशि वितरण समारोह आदिवासी सेवा सहकारी समिति प्रांगण भैसमा में समिति स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समिति क्षेत्र के लगभग 23 गांव के किसान भाई उपस्थित हुए कार्यक्रम मंचस्थ अतिथि जनप्रतिनिधियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पतले भाजपा मंडल अध्यक्ष कल सिंह कंवर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन साव ,जोगेंद्र कौशिक, संतोष साहू, पीतांबर सिंह कंवर ,ग्राम भैसमा की सरपंच श्रीमती कुंती कंवर जनपद सदस्य श्रीमती जमुना यादव, धनीराम निर्मलकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जे एल खूंटे, राजेंद्र बघेल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई।

सत्र 2014-15 एवं 2015-16 में समिति क्षेत्र भैंसमा में अंतर्गत आने वाले ग्राम के जो किसान भाई धान बिक्री किए थे उनकी बोनस की राशि का आज उनके खाता में स्थानांतरण किया गया 2014-15 में समिति भैसमा से कुल 875 किसानो की बोनस राशि एक करोड़ 55 लाख 86हजार860 रुपए एवं 2015-16 में 751 किसनो की बोनस राशि एक करोड़ 29 लाख 35हजार660 रुपए उनके बैंक खाता में स्थानांतरण किया गया मंचस्थ अतिथियां द्वारा उपस्थित किसान भाइयों को बोनस राशि का प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रबंधक तुलेश्वर कौशिक द्वारा किया गया ,समिति के समस्त स्टाफ तुलेश्वर कौशिक समिति प्रबंधक समिति कर्मचारी उमाकांत लहरे, उदय सिंह कंवर, भाव सिंह कंवर, गणेश राम कंवर ,गोवर्धन पटवा उपस्थित रहे।