Uncategorized
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले दिनेश मिरानिया के परिवार को बीस लाख की सहायता, मुख्यमंत्री साय ने कहा पहलगाम के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी
रायपुर: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को की।

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय मिरानिया के निधन को अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा, “दिनेश मिरानिया जी की नृशंस हत्या से प्रदेश स्तब्ध है। इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिवार के साथ खड़ा है। राज्य सरकार शोकाकुल परिजनों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिन आतंकियों ने इस कायराना और घृणित घटना को अंजाम दिया है, उन्हें कानून के अनुसार सख्त सजा अवश्य मिलेगी।