आतंकवाद के विरोध में “56 दुकान” के व्यापारियों का प्रदर्शन, पोस्टर तेजी से वायरल
56 दुकान इंदौर शहर के प्रसिद्ध स्पॉट में शुमार है। यहां बनी चाट-चौपाटी में मिलने वाले फूड आइट्स स्वाद लेने देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। देश के सबसे स्वच्छ इंदौर की इस चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब अवार्ड भी मिल चुका है। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में 56 दुकान के व्यापारियों ने पोस्टर लगाए हैं पोस्टर में लिखा है- ‘पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजंस नॉट अलाउड’। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंदौर: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इधर इंदौर की 56 दुकान के व्यापारियों ने हमले के विरोध में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है- ‘पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजंस नॉट अलाउड एट 56 दुकान’। यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में एक पिग पाकिस्तानी सेना के जनरल की वर्दी पहना हुआ दिखाई दे रहा है।