Uncategorized

आज सर्वमंगला घाट में संध्या 5 बजे होगी जीवन दायनी हसदेव की महाआरती, प्रज्वलित होंगे 11000 दीप… दोपहर 2:00 बजे से ले कर सर्वमंगला मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित

कोरबा।देव-दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर को हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सर्वमंगला घाट में संध्या 5 बजे हसदेव की महाआरती 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसे ले कर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।गुरुवार की रात सर्वमंगला मंदिर का हसदेव नदी तट का पूरा क्षेत्र आकर्षक रोशनी से जगमगा उठा।इसकी रोशनी दूर दूर तक नजर आ रही थी और लोग इसका मोहक नजारा देखने भी वहां पहुंच थे।

शुक्रवार की शाम होने वाले आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के विविध धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।गुरुवार की रात आयोजन समिति के प्रमुख राहुल चौधरी,नितिन यादव सहित अन्य पदाधिकारी व हिंदू क्रांति सेना के सदस्य हसदेव नदी तट पर तैयारियों को अंतिम रूप देने जुटे हुए थे। सारा सर्वमंगला तट रोशनी से जगमगाया हुआ है।विभिन्न व्यवस्था की तैयारी में संबंधित संस्थान के बड़ी संख्या में कामगार भी लगे हुए है। प्रशासन ने आयोजन को देखते हुए आवागमन के मार्ग तय किए है।

O आयोजन को ले कर यातायात और पार्किंग व्यवस्था

कोरबा पुलिस की ओर से हसदेव आरती में सम्मिलित होने हेतु श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान तय किए है ।जिसका रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

O आयोजन को ले कर यातायात और पार्किंग व्यवस्था

कोरबा पुलिस की ओर से हसदेव आरती में सम्मिलित होने हेतु श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान तय किए है ।जिसका रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

O परिवर्तित मार्ग व निर्देश इस प्रकार है…

  1. बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामणी होकर आयेगें।
  2. कोरबा रेल्वे क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहन 4d के पास पार्किंग में पार्क करेगें,21000
  3. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेगें।
  4. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन छुराकछार एनटीपीसी होकर कोरबा आये।
  5. कुसमुण्डा तरफ से आने वाले बडी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करें।
  6. दर्री की ओर से आने वाली बडी गाडी को प्रगतिनगर में खड़ी करें।
  7. तरदा तरफ से आने वाले बड़ी गाड़ी 04 नम्बर में।

शुक्रवार 15 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से ले कर सर्वमंगला मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

0 11 हजार दीप जलेंगे,2100 का दीपदान भी

हिन्दू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पंजीकृत हिन्दू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि ऊर्जानगरी कोरबा में 15 नवंबर को आयोजित हसदेव की भव्य आरती के साथ-साथ देव-दीपावली के आयोजन में 11 हजार दीपों का प्रज्वलन और 2100 दीपदान के साथ-साथ दुग्ध से जलाभिषेक व 51 मीटर की चुनरी भेंट की जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ व बनारस के ब्राम्हणों द्वारा हसदेव की महाआरती कर हसदेव को संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा।

O भजन संध्या,शंखनाद और भव्य झांकी होगा आकर्षण का केंद्र

आयोजन में भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ लेजर लाईट और साउंड शो के अलावा भजन संध्या और पुष्प वर्षा और फायर बॉल शो सहित ब्राम्हणों द्वारा शंखनाद व भव्य झांकी का विशेष आयोजन किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि सर्वमंगला मंदिर के निकट बने सर्वमंगला घाट में होने वाले इस आयोजन के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त कर ली गई है। हिन्दू क्रांति सेना के स्वयं सेवक इस भव्य आयोजन को सफल बनाने तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker