अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक की कार में रात डेढ़ बजे अज्ञात युवक ने लगा दी आग…
कोरबा। दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की चार पहिया वाहन को कल मंगलवार धनतेरस की रात लगभग 1:30 बजे जला दिया गया।
जानकारी के मुताबिक दर्री रोड में अविनाश प्रिंटर्स के सामने ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ियां खड़ी थीं। यहां आसपास दुकान और मकान स्थित हैं। आए दिन शराबियों का यहां जमघट रात के वक्त लगता है और हो- हल्ला गाली-गलौच करते हुए हंगामा करते रहते हैं। ऐसे ही हंगामाई आदतन बदमाश के द्वारा कल रात करीब 10:30 से 11 बजे के मध्य एक कार में तोड़फोड़ की गई। उसकी हरकत पर जब हेमंत अग्रवाल व अन्य लोगों ने मना किया तो वह उनको ही धमकाने लगे। इन्होंने थाना में सूचना देने की बात कही और थाना जाकर रात करीब 11 बजे कोतवाली में मौजूद ड्यूटी स्टाफ से घटनाक्रम के बारे में बताया लेकिन हाल-फिलहाल प्रदेश में हुए घटनाक्रम का हवाला देकर रात में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, सुबह आने के लिए कहा गया। इधर दूसरी ओर रात लगभग 1:30 बजे उक्त बदमाश युवक के द्वारा हेमंत अग्रवाल की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
हेमंत अग्रवाल ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी जो लगभग 45 मिनट बाद पहुंची और तब तक कार स्वाहा हो चुकी थी। बगल में खड़ी कार भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है जिसके सहित अन्य वाहनों को हटाया गया,वरना वो भी चपेट में आ जाते।