अब स्वामी रविंद्र पुरी ने मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर दी प्रतिक्रिया, सियासी हलचल तेज, कैफ की पत्नी पूजा यादव रह चुकी हैं पत्रकार
नई दिल्ली:पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के महाकुंभ शुरु होने से पहले संगम में लगाई डुबकी पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हर गैर हिन्दू को इसे फॉलो करना चाहिए.
स्वामी रविंद्र पुरी ने मोहम्मद कैफ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “मोहम्मद कैफ कोई गैर हिन्दू नहीं है वो भारत के बहुत बड़े खिलाड़ी है और हमारा गौरव हैं. मैं कहना चाहूंगा कि जितने भी हमारे ग़ैर हिन्दू हैं मोहम्मद कैफ की तरह प्रयागराज आएं.. स्नान करें और भाई चारा बनाएं रखें. हमारा कोई हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं है. हम एक हो जाएंगे. सभी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई प्रयागराज में आएं..हमें अपना माने हम आपको अपना मानेंगे. हम सब एक हैं.
दरअसल मोहम्मद कैफ प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. महाकुंभ की तैयारियों के बीच वो अपने घर आए हुए हैं. इस दौरान वो महाकुंभ की तैयारियां देखने निकल गए और उन्होंने घाटों को देखा, जहां उनका बचपन बीता है.
इस दौरान मोहम्मद कैफ के साथ उनका बेटा था. जब उसने संगम में नाव पर सवारी करने की इच्छा जताई तो कैफ बेटे के साथ नाव में बैठ गए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को बचपन की बातें बताईं. उन्होंने संगम के महत्व से लेकर गंगा-यमुना के मिलन, महाकुंभ और स्नान पर्वों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने यहां से तैरना सीखा है. इसके बाद वो अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नदी में कूद गए.
हिंदुओं का सभी त्योहार मानते है
यह पहली बार नहीं है कि जब कैफ हिंदुओं के त्योहार में शिरकत करते हुए नजर आए, बल्कि वह हिंदुओं के सभी त्योहार बड़े धूम से मनाते हैं.
कैफ ने हिंदु धर्म को मानने वाली पूजा यादव से शादी की है. पूजा पेशे एक पत्रकार रह चुकी हैं. वाइफ पूजा के साथ अक्सर कैफ सभी त्योहार मनाते हुए नजर आते हैं.
