अन्ना हजारे ने मनमोहन सिंह के बारे पूरी सच्चाई बताई और ऐसे किया याद..
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा के लिए मौन हो गए। 92 साल की उम्र में उनका निधन गुरुवार को दिल्ली एम्स में हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। हर कोई देश के विकास में उनके योगदान और उनके व्यक्तित्व के किस्से याद कर रहा हैं ।
इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद अपने आंदोलन के समय की एक कहानी एक न्यूज एजेंसी से साझा की।
अन्ना हजारे ने कहा, “मनमोहन सिंह के लिए समाज और देश सबसे पहले आता था. वह हमेशा देश के बारे में पहले सोचते थे. उनके कारण इस देश की अर्थव्यवस्था बदल गई. इसमें मनमोहन सिंह का बहुत बड़ा योगदान है. उनकी वजह से हमारे देश को एक नई दिशा मिल गई और देश प्रगति पथ पर आज भी चल रहा है.”
अन्ना हजारे ने आंदोलन के समय को किया याद
जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उस समय अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. उस समय को याद करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, “आंदोलन के दौरान दो बार दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पर मीटिंग हुई और उन्होंने झट से निर्णय ले लिया. मनमोहन सिंह इस बात का उदाहरण हैं कि समाज और देश के प्रति आस्था और प्रेम होने से व्यक्ति कितना अच्छा काम कर सकता है. मनमोहन सिंह शरीर से गए हैं, लेकिन यादों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे. मैं बस इतना कहूंगा कि उनके अपनों को यह दुख सहने की हिम्मत मिले.”
