अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अपने कोरबा प्लांट में 12 जनवरी को 1 घण्टा रुकेंगे और लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय..
कोरबा प्लांट में अब 660 नहीं 800 मेगावाट की बनेगी दो इकाइयां
कोरबा:अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोरबा चांपा हाइवे पर ग्राम पताडी स्थित अदानी पावर प्लांट का अधिग्रहण के बाद पहली बार दौरा करेंगे।पूर्व में यह पावर प्लांट लैंको समूह का था,जिसके दिवालिया होने के बाद अदानी समूह ने 4101 करोड़ में इसका अधिग्रहण किया।
गौतम अडानी 12 जनवरी को चार्टर प्लेन से रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कोरबा के पताड़ी स्थित अदानी पॉवर लिमिटेड प्लांट पहुंचेंगे। जिसके परिसर में हेलीपेड बना हुआ है। गौतम अडानी का आगमन 11.30 से 12 बजे के बीच होगा। बताया गया है कि वे लगभग एक घण्टा रूकेंगे और संयंत्र का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि अब समूह ने निर्णय लिया है कि कंपनी आगे 800 मेगावाट की आधुनिक सुपर क्रिटिकल इकाइयां ही लगाएगी।रायपुर के पास अधिग्रहित प्लांट में भी 800 मेगावाट की ही 2 यूनिट बनाई जा रही है।ऐसा ही मध्यप्रदेश के अधिग्रहित महान में भी किया जा रहा है।कोरबा के तीसरे चरण के विस्तार में भी कंपनी ने यह बड़ा बदलाव तय कर लिया है।अब तीसरे चरण में 1320 नहीं 1600 मेगावाट का प्लांट बनेगा जिसमें 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी वाली 2 इकाइयां बनाई जाएगी।इसके लिए कंपनी को अतिरिक्त जमीन की भी जरूरत होगी।बताया गया है कि चेयरमैन गौतम अदानी के प्रस्तावित दौरे में प्रबंधन इस संबंध में विस्तृत जानकारी देगा और इस पर अंतिम निर्णय चेयरमैन लेंगे।
