अंततः यातायात की बदली कमान,राजपत्रित अधिकारी को दायित्व
कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा ज़िले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात प्रबंधन में कसावट लाने हेतु श्रीमती नेहा वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा को यातायात प्रबंधन का प्रभार सौपा है। साथ ही बेनेडिक्ट मिंज, उप पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था का अतिरिक्त काम सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि कोरबा ज़िला औद्योगिक और माइनिंग क्षेत्र होने से वाहनों का दवाब अत्यधिक रहता है जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों को यातायात की कमान सौपी है।
बताते चलें कि कोरबा जिले में छोटे-बड़े वाहनों की संख्या लगातार बढ़ते रहने के कारण यातायात का दबाव काफी बढ़ता जा रहा है। खासकर मुख्य सड़कों पर अक्सर हादसे हो रहे हैं। आलम तो यह है कि टीपी नगर में यातायात चौकी के ठीक पीछे हर समय डर बना रहता है कि कब हादसा हो जाए। यहां शाम के वक्त ठेले के आसपास आने वाले लोग बीच सड़क पर बेतरतीब गाड़ियां खड़ी कर देते हैं और 10 बजे जब भारी वाहनों के गुजरने का सिलसिला शुरू होता है तो सड़क बचती ही नहीं। कप्तान ने यातायात की कमान राजपत्रित अधिकारी के हाथ सौंप दी है तो ऐसी उम्मीद है कि व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिलेगा। सर्वाधिक जरूरत सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर सख्ती से लगाम लगाने की है। दूसरी अहम बात यह भी है कि यातायात अमले के साथ नगर निगम का तालमेल कुछ ठीक नहीं बैठ रहा जिसका नतीजा हर आम और खास को सड़कों पर नजर आ रहा है।